Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरSevere Storm Disrupts Life in Mirzapur Flooding and Fallen Trees Cause Traffic Chaos

संशोधित खबर :आंधी-पानी के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त

मिर्जापुर में सोमवार रात से शुरू हुई आंधी और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। नगर के नाले उफान पर हैं और कई सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ। जलजमाव के कारण लोग परेशान हैं और कई मकान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 17 Sep 2024 07:45 PM
share Share

मिर्जापुर,संवाददाता। जनपद में सोमवार की रात से जारी आंधी-पानी के दौरान के जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नगरीय क्षेत्रों की नाले नालिया उफान पर रहीं। विंध्याचल पटेंगरा नाला,रेहड़ा चुंगी और नटवा अंडर बाईपास के नीचे जल जमाव के चलते आवागमन में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालत यह रहा की गंगा के तराई क्षेत्रों में बाढ़ और अन्य क्षेत्रों में भदों माह जाते जाते बाढ़ और घनघोर बरसात का अहसास दिला रहा है। वहीं सड़कों पर पेड़ गिरने से जहां अवागमन बाधित रहे। मकानों के उपर पेड़ों के गिरने से आधा दर्जन कच्चे-पक्के मकान धराशाई हो गए। लगातार बरसात के चलते लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। वाराणसी -शक्तिनगर मार्गपर अदलहाट क्षेत्र के खजुरौल गांव के सामने जबकि मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर विशुनपुर गांव के सामने पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा। मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर काफी देर तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रहीं। सुबह से ग्रामीण सड़क पर गिरे पेड़ को काट कर हटाने लगे हुए हैं। अमृत योजना के सड़कों और गलियों की खुदाई कर दिए जाने से आवागमन यूं कहिए कि घरों से बाहर निकलना दुश्वार रहा। मौसम में नमी बढ़ने से उमस से राहत महसूस की गई। नगर में जगह जगह जलजमाव से सड़केंग जलमग्न रहीं। नगर पालिका के पानी निकासी के सारे प्रयास फेल रहे। क्षेत्र में रात से हो रही बारिश और तेज गति से चल रही हवाओं से मंगलवार को 11 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित खजुरौल गांव के सामने एक भारी भरकम वृक्ष के गिरने से राजमार्ग मार्ग की एक लेने पूरी तरह से बंद रहा। जिससे दोनों तरफ की वाहनों का आवागमन राजमार्ग की एक ही पटरी से होता रहा। साढ़े चार घंटे बाद टोल प्लाजा कर्मियों ने शाम करीब चार बजे वृक्ष को राजमार्ग से हटवाया। तब जाकर आवाअगन सामान्य हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें