Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरSevere Storm Causes Widespread Damage in Mirzapur Fallen Trees Disrupt Traffic and Damage Homes

आंधी-पानी में सड़क पर गिरे पेड़ आवागमन बाधित

मिर्जापुर में सोमवार रात से आंधी और बारिश के चलते पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है। पटेहरा में यूके लिप्टस का पेड़ गिरने से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। विशुनपुरा गांव में सड़क पर पेड़ गिरने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 17 Sep 2024 09:18 AM
share Share

मिर्जापुर,संवाददाता। जनपद में सोमवार की रात से जारी आंधी-पानी में पेड़ गिरने से जहां अवागमन ठप हो गए हैं वहीं पटेहरा में यूके लिप्टस का विशाल पेड़ करने से कच्चे और पक्के मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। आंधी के साथ बारिश के चलते विशुनपुरा गांव के पास मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है। दोनेां ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं। सुबह से ग्रामीण सड़क पर गिरे पेड़ को काट कर हटाने लगे हुए हैं। जबकि राजगढ़ थाना क्षेत्र के धौरहा गांव में अनिल कुमार के घर पर पेड़ गिरने से कच्चा मकान गिर गया।

पटेहरा के रजौहा,गोपलपुर और अमदहा में सड़क पर गिरा यूके लिप्टस का पेड़ गरने से आवागमन बाधित रहा। कहीं कहीं बिजली के तार टूट गए हैं। पटेहरा कला गांव में रामनरायण के घर पर मंगलवार को सुबह सात बजे पेड़ गिरने से दीवार में दारार आ गई है। साथ ही खपरैल का घर गिरने से गृहस्थी का सामना दब कर नस्ट हो गया। रामनरायन की पुत्री अचेत भी हो गई थी। सुगापाख खुर्द गांव निवासी मलखान सिंह पटेल के खपरैल के मकान पर यूके लिप्टस के पेड़ के गिरने से गृहस्थी के हजारों रुपये के सामान नस्ट हो गए। जिगना। तूफानी बरसात के चलते ब्लाक मुख्यालय विजयपुर के गेट पर गिरा यूकेलिप्टस का पेड़। भोर से ही तूफान के साथ हो रही है बरसात। हलिया-लालगंज रोड पर बरी गाँव सडक पर आधी से गिरा शीशम का पेड यातायात बाधित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें