Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरSevere Road Damage Near Chunar Pukka Bridge Causes Accidents and Inconvenience

पक्का पूल-बालू घाट संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त दे रहा दुर्घटना को दावत

चुनार पक्का पुल के पास संपर्क मार्गों की स्थिति बेहद खराब है। गड्ढों के कारण बाइक सवार और अन्य राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। पक्का पुल से विभिन्न मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं, जिससे चलना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 9 Nov 2024 02:24 PM
share Share

चुनार,हिंदुस्तान संवाद। चुनार पक्का पुल के दोनों ओर का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l मेंड़िया घाट छोर पर मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है, वहीं दूसरी ओर चुनार किला मोड़ व पक्का पुल के पास इतने गड्ढे हैं कि यह पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क l आये दिन बाइक सवार राहगिर गिर कर घायल हो रहे हैं । पक्का पूल बालूघाट से स्टेशन रोड,किला मोड़, रामघाट, कोतवाली मार्ग, तहसील मार्ग,ऐबकपुर मुहाना मार्ग सड़क पूरी तरह से से ध्वस्त हो हो चुका है।जिस पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बाइक एवं स्कूटी सवार युवक, युवती, महिला, पुरुष गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।

गड्ढे बचाने के चक्कर में भारी वाहन भी बाइक सवारों को टक्कर मार दे रहे हैं।आए दिन हो रही दुर्घटना से राहगीर अपने गंतव्य पर पहुंचने की अस्पताल पहुँच जा रहे है। अभिलाष राय,सौरभ सिंह, पालिका सभासद गौतम जायसवाल, किशन मोदनवाल, विकास कश्यप, अविनाश राय अंशु,मोहन यादव,एडवोकेट अनु तिवारी,विजय गिरी,रिंकू चौधरी,कीर्ति राम बिंद,कृष्णा बिंद, सुभाष, संतोष गुप्ता,आकाश चौरसिया,चंदन, श्याम जी निषाद,धर्मेंद्र आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गड्ढे सड़क कि मरम्मत कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें