एसडीएम ने छापेमारी कर अवैध मिट्टी लदा डंपर पकड़ा
Mirzapur News - मिर्जापुर में एसडीएम सदर गुलाबचंद्र की अगुवाई में खनन विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ छापेमारी की। कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा पुलिस चौकी के पास एक डंपर पकड़ा गया, जिससे अवैध खनन...
मिर्जापुर, संवाददाता l एसडीएम सदर गुलाबचंद्र के नेतृत्व में खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात छापेमारी कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा क्षेत्र के रेलवे ब्रिज के पास अवैध मिट्टी खनन कर ले जाते डंपर को पकड़ा। अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर एसडीएम संयुक्त टीम के साथ कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा पुलिस चौकी रेलवे ब्रिज के पास पहुंचे जहाँ एक डंपर अवैध मिट्टी खनन परिवहन करते पकड़ा गया। एसडीएम के औचक छापेमारी से अवैध खनन करने वालो में दहशत व्याप्त हो गई है l टीम में नायब तहसीलदार सदर चंद्रगुप्त सागर, सुरेंद्र कुमार, खनन विभाग के अधिकारी व पुलिस कांस्टेबल रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।