Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरScience Model Competition in Mirzapur on November 25 - District Level Event

मॉडल प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को मिलेंगे पांच हजार

मिर्जापुर में 25 नवंबर को जिला विज्ञान क्लब द्वारा विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में चयनित मॉडलों को नकद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 22 Nov 2024 05:35 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से संचालित जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवंबर को नगर के सिविल लाइन रोड स्थित एएस जुबिली इंटर कॉलेज में होगा।

क्लब के जिला विज्ञान क्लब समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि छात्र-छात्राओं में विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी की उपलब्धियों को व्यापक स्वरूप प्रदान करने, वैज्ञानिक शोध के प्रति रुचि पैदा करने के साथ ही विज्ञान प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उद्येश्य से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में छात्रों को प्रतिभाग कराने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को लिंक भेज दिया गया है। प्रत्येक विद्यालय के दो टीमों के छात्रों का पंजीकरण के लिए शुक्रवार को अंतिम तिथि थी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के चयनित मॉडलों को क्रमशः 5000, 3000 एवं 2000 रुपये और दो विद्यार्थियों को 1000-1000 बतौर सांत्वना पुरस्कार के साथ ही प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। मंडल स्तर की प्रतियोगिता के लिए कुल 15 विद्यार्थियों का चयन विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें