आगत का स्वागत, जाने वाले की विदाई
Mirzapur News - नए सत्र के पहले दिन, क्षेत्र के अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को किताबें नहीं मिलीं। बच्चों का स्वागत रोली-चंदन और पूड़ी-मिठाई से किया गया। विदाई समारोह में आंसू और नृत्य का आयोजन हुआ। विभिन्न...

जिगना। नए सत्र के पहले दिन क्षेत्र के अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को किताबों का वितरण नहीं किया गया। सुबह आठ बजे से ही उत्सवी माहौल में रोली-चंदन लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया। पूड़ी- मिठाई खिलाकर बच्चों को संतृप्त किया गया। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय डेरवां में आठवीं कक्षा उत्तीर्ण बच्चों को भावपूर्ण विदाई दी गई। विदाई की बेला में शिवानी, प्रिया, पूजा आदि बच्चियों की आंखों से आंसू छलक उठे। नृत्य व गीत प्रस्तुत कर मां सरस्वती की आराधना की गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राज कुमार निबंध व चित्रकला में कृष्णा बागवानी में कुलदीप स्वच्छता में अभिषेक अनुशासन में दिव्यांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधान पप्पू पाल एवं यूपीएस विजयपुर में प्रधानाध्यापक अमरेश शुक्ल ने मेधावियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उत्साहित किया। वहीं हलिया विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय देवघटा पांडेय प्राथमिक विद्यालय सहित सभी विद्यालय को शिक्षकों ने रंग बिरंगे गुब्बारों व रंगोली सजाते हुए मंगलवार को नये सत्र का प्रारंभ किया। इसी तरह से हथेडा, सिकटा, महुगढ़, सोनगढ़ा, राजपुर, अहुगीकला, खुर्द, मवई, हर्रा, गोरगी, धमौली आदि विद्यालय में रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।