Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSchool Enrollment Rally Sparks Excitement in Rural India

शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है बच्चों ने बुलंद किया नारा

Mirzapur News - जिगना, हिंदुस्तान संवाद। शैक्षणिक सत्र के दूसरे दिन बुधवार को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 2 April 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है बच्चों ने बुलंद किया नारा

जिगना, हिंदुस्तान संवाद। शैक्षणिक सत्र के दूसरे दिन बुधवार को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो रैली निकालने की होड़ लगी रही। शिक्षा ऐसी सीढ़ी है-जिससे चलती पीढ़ी है। शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का सब करो जतन जैसे नारों से गावों की गलियां गुंजायमान हो उठी। पीएस एवं यूपीएस बैशपुर धौरहरा में हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए बच्चों ने गांव की गलियों में चक्रमण किया। आधी रोटी खाएंगे-स्कूल पढ़ने जाएंगे जैसे नारे लगाकर बच्चों ने बड़ों को सीख दिया। प्रधानाध्यापक शांति प्रकाश दुबे,महेंद्र प्रताप सिंह ने शत-प्रतिशत नामांकन के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। सहायक अध्यापिका उम्मे अलक्रमा,कमलदीप कौर,मंजू देवी, संगीता,निर्मला,लालबहादुर आदि रहे। पीएस डंगहर में बच्चों ने रैली निकालकर नामांकन के लिए अलख जगाया। सहायक अध्यापक गणेश ओझा, नागेंद्र शुक्ला ने रैली की अगुवाई की। इस दौरान उत्साहित बच्चों ने स्कूल में नाम लिखाना है-ज्ञान का दीप जलाना है जैसे नारे बुलंद किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें