Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSamajwadi Party Prepares for 2027 Elections Amid Concerns Over Inflation and Local Issues

सपा की बैठक में बिजली-पानी की समस्या पर जताई नाराजगी

Mirzapur News - मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी ने 2027 के विधानसभा चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए पीडीए जन पंचायत शुरू करने का निर्णय लिया है। बैठक में बिजली-पानी और खाद-बीज की समस्याओं पर नाराजगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 10 March 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
सपा की बैठक में बिजली-पानी की समस्या पर जताई नाराजगी

मिर्जापुर,संवाददाता। समाजवादी पार्टी- 2027 के विधानसभा चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर पीडीए जन पंचायत शुरु करने का फैसला किया है। नगर के लोहिया ट्रस्ट स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर मासिक बैठक में जिले में बिजली-पानी और खाद-बीज के संकट का समाधान न किए जाने पर नाराजगी जताई गई। पार्टी नेताओं ने नगरपालिका क्षेत्र में प्रस्तावित गृहकर, जलकर वृद्धि का विरोध किए। कहाकि भाजपा के शासन में महंगाई चरम पर है। अब गृहकर और जलकर में वृद्धि कर गरीबों की जेब पर बोझ डालने का कार्य कर रही है। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता अभी से जुट जाए। साथ ही लगातार बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और प्रदेश की लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई गई। बैठक का संचालन जिला महासचिव आदर्श यादव ने किया। बैठक में पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, शिवशंकर सिंह यादव, मुन्नी यादव, आशीष यादव, रविन्द्र बहादुर सिंह, रोहित शुक्ला ‘लल्लू‘, कीर्ति कोल, डा. सुनील सिंह पटेल, रामराज पटेल, संजय यादव, सुरेश पटेल, शैलेष पटेल, सत्यप्रकाश यादव, झल्लू यादव आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।