नेशनल पावर लिफ्टिंग में साक्षी ने जीता रजत पदक
Mirzapur News - नरायनपुर ब्लाक के शिवपुर (बगहीं) गांव के किसान की बेटी साक्षी यादव ने गाजीपुर जिले में रविवार को सम्पन्न हुए नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के...
अदलहाट। नरायनपुर ब्लाक के शिवपुर (बगहीं) गांव के किसान की बेटी साक्षी यादव ने गाजीपुर जिले में रविवार को सम्पन्न हुए नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में 47 किलो भार वर्ग में 55 किलोग्राम बेंच प्रेस भार उठाकर रजत पदक जीतने में सफल रहीं। साक्षी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के साथ जिले के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। साक्षी के कोच कमला पति त्रिपाठी ने बतायाकि वे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दो गोल्ड, दो ब्रॉन्ज जबकि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में आठ गोल्ड मेडल जीत कर जनपद के गौरव में चार चांद लगा चुकी हैं। बीमारियों से जूझ रहे पिता अमरनाथ यादव अपनी बेटी को राष्ट्रीय खिलाड़ी बनाना चाहते हैं। साक्षी को चुनार विधायक अनुराग सिंह ने भी बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।