Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsRPF Arrests Six Illegal Vendors Selling Food on Magadh Express Train

मगध एक्सप्रेस से छह अवैध वेंडर गिरफ्तार

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन से आरपीएफ ने

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 31 Dec 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन से आरपीएफ ने सोमवार को छह अवैध वेंडर को धर दबोचा। अवैध वेंडर ट्रेन में खाने पीने की वस्तु बेच रहे थे। पुलिस पकड़े गए अवैध वेंडर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। इसके पूर्व भी आरपीएफ अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।

ट्रेनों व स्टेशन पर अवैध वेंडर की भरमार हो गई। जो धड़ल्ले से ट्रेनों व स्टेशनों पर खाने पीने की वस्तु बेच रहे हैं। आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टीम ने नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग की। टीम ने प्रयागराज से मिर्जापुर तक ट्रेन में सर्च किया। इस दौरान ट्रेन में खाने पीने की वस्तु बेचते हुए छह व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों के पास कोई कागजात नहीं थे। पुलिस पकड़े गए व्यक्तियों को थाने ले आई। पुलिस ने अवैध वेंडर मड़िहान निवासी दिलीप कुमार, प्रयागराज के मेजा रोड निवासी प्रभात कुशवाहा, विंध्याचल निवासी चंदन कुमार, दीपू, प्रयागराज के मेजा निवासी शिवबहादुर भारती, कौशांबी जिले के करारी निवासी राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें