रोटरी इंटरनेशनल समूह के संस्थापक पॉल पी हैरिस को श्रद्धांजलि दी
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में रोटरी क्लब मिर्जापुर ने...
मिर्जापुर, संवाददाता।
नगर के लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में रोटरी क्लब मिर्जापुर ने अपने 64 वें चार्टर दिवस के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल समूह के संस्थापक पॉल पी हैरिस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नमन कार्यक्रम का आयोजन किया।
शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष बाघ सिंह पन्नू, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष सुनील बंसल, सह मंडलाध्यक्ष आशीष मेहरोत्रा, पूर्व मंडलाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अमित आहूजा, कार्यक्रम संयोजक राजीव अग्रवाल, संयुक्त सचिव अभिषेक पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनपद से बाहर होने के कारण ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से रोटरी क्लब मिर्जापुर के अध्यक्ष आयुष कुमार सराफ एवं सचिव गोकुल अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित थे।
संस्थापक पॉल पी हैरिस को नमन करते हुए उनके मूर्ती का अनावरण रोटरी भवन में किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह पॉल पी हैरिस के प्रयास का ही परिणाम है कि रोटरी का सूरज कभी अस्त नहीं होता है। प्रत्येक क्षण विभिन्न देशों में कहीं न कहीं रोटरी के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए रोटेरियन सेवा भावना से कार्य करने में अपना योगदान देते रहते हैं। चंद्र प्रकाश गुप्ता, गौरी अग्रवाल, ओपी बरनवाल, रविन्द्र पाल सिंह, मनीष सराफ, अनूप अग्रवाल, ओम शंकर गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब एलीट, रोटरी क्लब विंध्याचल, रोटरी क्लब गौरव के पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।