मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत दस लाख की चोरी
Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोसाईपुरवा (सगरा) में बीती रात चोरों ने

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोसाईपुरवा (सगरा) में बीती रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिए। देर रात जब परिवार के लोग मांगलिक कार्यक्रम से घर लौटे तब घटना की जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
विंध्याचल के सगरा स्थित एक ढाबा के पास हिमांशु कुमार गुप्ता का मकान है। शनिवार को उनकी बहन के घर अमरावती चौराहा पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। हिमांशु अपने परिवार के सदस्यों के साथ बहन के घर कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। मकान पर ताला बंद था। रात लगभग 11 बजे जब कार्यक्रम से हिमांशु घर लौटे और मुख्य गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किए। तब अंदर देखा तो दो कमरों का ताला टूटा हुआ था। एक कमरे की कुंडी भी टूटी थी। कमरे का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। बक्से में रखे जेवरात गायब थे।
पीड़ित ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। पीड़ित हिमांशु कुमार गुप्ता ने बताया कि 70 हजार रुपए नगद समेत दस लाख रुपए के आभूषण गायब हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में विंध्याचल कोतवाल अमित ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।