Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsRoadway Bus Accident in Mirzapur Woman Dies Son Injured Local Protest

रोडवेज बस के धक्के से मां की मौत, बेटा जख्मी, चक्काजाम

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के मुहकुचवां के पास शनिवार की सुबह दस बजे

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 12 Jan 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के मुहकुचवां के पास शनिवार की सुबह दस बजे रोडवेज बस के धक्के से बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई जबकि बाइक चला बेटा जख्मी हो गया। घटना से आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस के समझाने पर लगभग एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।

देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौसा गांव निवासी पप्पू सोनकर की पत्नी 50 वर्षीय कमला देवी के पेट में दर्द था। कमला देवी सुबह लगभग दस बजे अपने बेटे कोमल के साथ बाइक से मिर्जापुर अस्पताल अल्ट्रासाउंड कराने जा रही थी। कोमल बाइक लेकर जैसे ही कटरा कोतवाली क्षेत्र के मुहकुचवां के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दिया। रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार कमला की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा बेटा कोमल जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकला।

घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी होते ही मृतका कमला के परिजन भी पहुंच गए। आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया और चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। चक्काजाम की सूचना पर कटरा व देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। लगभग एक घंटे बाद पुलिस के समझाने पर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चक्काजाम से एक घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। मृतका कमला को छह पुत्र व तीन पुत्री हैं। कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज बस के धक्के से महिला की मौत हुई है। मृतका कमला के पति की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें