विंध्याचल स्टेशनमार्ग चौड़ीकरण के लिए खरीदी जाएगी मकान की भूमि
Mirzapur News - विंध्याचल रेलवे स्टेशन से पुरानी वीआईपी मार्ग तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए 75 संपत्तियों की रजिस्ट्री प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। इस परियोजना के लिए शासन ने 14 अक्टूबर को स्वीकृति दी थी, और...
विंध्याचल। विंध्य कॉरिडोर के अंतर्गत विंध्याचल रेलवे स्टेशन से स्टेट बैंक चौराहा होते हुए पुरानी वीआईपी मार्ग तक सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इस मार्ग पर स्थित भवन और भूमि के क्रय के लिए शीघ्र रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू होगी। पर्यटन विभाग के प्रभारी/ उप जिला अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि शासन ने इस मार्ग का चौड़ीकरण शीघ्र कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन से पुरानी वीआईपी मार्ग तक 40 फीट चौड़ा मार्ग बनाने के लिए मंगलवार को 75 संपत्तियों को क्रय किया जाएगा। इसके लिए शासन से स्वीकृति बीते 14 अक्टूबर को मिल गई थी। स्टेशन रोड से वीआईपी मार्ग तक चौड़ीकरण काफी समय से ठंडे बस्ते में पड़ा था, लेकिन शासन से स्वीकृति मिलने के बाद राजस्व कर्मी भवन स्वामियों को सूचना देकर रजिस्ट्री प्रक्रिया आरंभ कर दिए है।
इस मार्ग में आने वाले भवन स्वामियों से रजिस्ट्री दो खंड में कराया जाना है। प्रथम खंड में व्यावसायिक भवन और दूसरे खंड में घरेलू भवनों की रजिस्ट्री होगा। इस मार्ग पर क्रय किए जाने वाले मकान और दुकान का 24 करोड़ मुआवजा राशि दी जाएगी। भूमि क्रय करने के बाद चौड़ीकरण के लिए निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।