Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsRoad Accidents in Adalhat Two Killed Three Injured in Separate Incidents

सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो की मौत, तीन जख्मी

Mirzapur News - अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रविवार

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 11 Nov 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रविवार को हुए सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शा सवार तीन यात्री जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

थाना क्षेत्र के छोटा मिर्जापुर गांव निवासी ई रिक्शा चालक 21 वर्षीय विकास चौधरी पुत्र राजू चौधरी अपनी ई रिक्शा में वाराणसी टेंगरा मोड़ की ओर से दो युवती तथा एक व्यक्ति को बैठाकर नरायनपुर की ओर आ रहा था। जैसे ही बरईपुर के पास पहुंचा। तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में ई-रिक्शा चालक विकास चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सवार तीन यात्री जख्मी हो गए। थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन के टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत है। सवार तीन यात्री जख्मी हुए हैं। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के सिकिया गांव की है। थाना क्षेत्र के कठडीहा गांव निवासी 62 वर्षीय राम किशोर पटेल पुत्र सुखनंदन पटेल अपने गांव में परचून की दुकान चलाते हैं। रविवार की शाम को अपने मोपेड से नरायनपुर बाजार दुकान का सामान खरीदकर घर वापस लौट रहे थे। सिकिया गांव के पास वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रहे हाइवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। हाइवा की चपेट में आने से मोपेड सवार वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद चालक हाईवा लेकर फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें