Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsRevenue Fraud Uncovered at Toll Plaza Shiva Buildtech Blacklisted Mandipa Company Takes Over

अतरैला टोल प्लाजा के लिए मार्च तक पूरी होगी टेंडर प्रक्रिया

Mirzapur News - लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। टोल प्लाजा पर राजस्व चोरी के मामले में कार्रवाई व

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 18 Feb 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
अतरैला टोल प्लाजा के लिए मार्च तक पूरी होगी टेंडर प्रक्रिया

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। टोल प्लाजा पर राजस्व चोरी के मामले में कार्रवाई व फेरबदल का क्रम जारी है। 120 करोड़ रुपए घोटाले का खुलासा होने के बाद शिवा बिल्डटेक कंपनी को कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर बंगाल की मंदीपा कंपनी को टोल वसूली की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन अभी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उस कंपनी को पूर्ण रुप से जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

वाराणसी में टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एनएचआई प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुमार कटियार ने बताया कि पूर्व में शिवा बिल्डटेक कंपनी लालगंज के अतरैला टोल प्लाजा पर टोल की वसूली करती थी, लेकिन 120 करोड़ रुपए के राजस्व चोरी के खुलासे के बाद कंपनी को हटा दिया गया है। साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया है। वर्तमान समय में चुनार के आगे प्रतापपुर में टोल की वसूली कर रही मंदीपा कंपनी को अतरैला टोल प्लाजा की भी जिम्मेदारी दी गई है।

14 फरवरी से मंदीपा कंपनी को लगाया गया है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूर्ण रुप से उस कंपनी को जिम्मेदारी मिलेगी। टेंडर प्रक्रिया में अभी समय लग सकता है। जो मार्च तक पूरी हो जाएगी। टोल प्लाजा पर अलग से साफ्टवेयर इंस्टाल कर राजस्व चोरी में अभी तक चार अभियुक्त पकड़े जा चुके हैं। उधर लालगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही घोटाले में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें