कोटेदार पर मुकदमा दर्ज
Mirzapur News - मड़िहान के दारानगर गांव में राशन वितरण में हेराफेरी का मामला सामने आया है। प्रधान सोनू की शिकायत पर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कोटेदार निजाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया...
मड़िहान। तहसील क्षेत्र के दारानगर प्रधान की शिकायत पर राशन वितरण में हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम के आदेश पर आपूर्ति निरीक्षक की जांच में आरोप सही पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मड़िहान तहसील क्षेत्र के दारानगर गांव में 472 परिवारों का राशन कार्ड है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 105 अंत्योदय व 367 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के परिवारों का पालन पोषण होता है। आरोप हैकि ई-पास मशीन में अंगूठा लगवा लिया गया, लेकिन राशन नहीं दिया गया। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान सोनू ने एसडीएम मड़िहान युगान्तर त्रिपाठी से की। क्षेत्रीय निरीक्षक पुनीत चौरसिया की तहरीर पर पुलिस ने कोटेदार निजाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। एसडीएम ने बताया कि दारानगर की उचित दर विक्रेता की दुकान निलंबित कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।