गांवों में मादक पदार्थों कि बिक्री से युवा हो रहे बर्बाद
चुनार कोतवाली क्षेत्र में गांजा और हीरोइन की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। चट्टी चौराहे पर नशेड़ी युवकों का जमावड़ा रहता है, जहां भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस...
चुनार, हिंदुस्तान संवाद l चुनार कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों गांजा व हीरोइन जैसे नशीला पदार्थो की बिक्री जोरों पर है।सुबह से ही हीरोइन, गांजा पीने वाले नशेड़ी युवकों का जमावड़ा चट्टी चौराहे पर होने लगता हैं ।चुनार नगर सहित मेंड़िया,सीखड़,कठेरवा पचरांव,केलाबेला,भग्गल कि मड़ई,जमुई,धौवां,स्टेशन रोड, बस स्टैंड आदि स्थानों पर धड़ल्ले व बेरोक टोक के भारी मात्रा में हिरोइन,गाजा कि बिक्री किया जा रहा है।मेंडिया चट्टि पर सुबह से ही नशेड़ी युवक जुट कर चुनार से आने वाले हीरोइन तस्कर का इंतजार करते हैं। आरोप हैकि हीरोइन, गाजा आदि की तस्करी और बिक्री पुलिस के संरक्षण में किया जाता है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी नशीला पदार्थो कि बिक्री करने वालों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। क्षेत्र एवं नगर के लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गाजा, हीरोइन जैसे नशीला मादक पदार्थों के धंधे पर रोक लगाने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।