मुकुट पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ
चुनार में श्री राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति ने रामलीला पात्रों के मुकुट पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ किया। पूजन वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें प्रमुख यजमान मदनलाल अग्रवाल ने भगवान श्रीराम...
चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। श्री राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति की ओर से बुधवार की देर शाम को नगर के रामलीला मैदान परिसर में रामलीला के पात्रों के मुकुट पूजन किया गया। इसके साथ ही रामलीला का शुभारंभ भी हो गया।
मुकुट पूजन में रामलीला के पात्रों के अस्त्र-शस्त्र और मुकुट पूजन वैदिक मंत्रों के साथ पं. शशिकांत मिश्र, शिवाकांत पाठक, बेटू मिश्रा आदि संपादित कराया। मुख्य यजमान के रूप में मदनलाल अग्रवाल रहे। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीराम के मानव रुप में स्थापित आदर्शों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर रामलीला के ब्यास लक्ष्मीकांत पांडेय, समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा बच्ची, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रहास गुप्ता, बचाऊलाल सेठ, रामजी साहू, राधेश्याम गुप्ता, व्यंकटेश्वर पांडेय, श्याम सुंदर शाह, महेंद्र कुमार वर्मा, श्रवण कुमार, ज्ञान प्रकाश, फूलचंद पटवा, पारसनाथ गुप्ता, बृज नंदन कुशवाहा, शंकर शर्मा, ब्रह्मांड कुशवाहा, रमेश गुप्ता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।