30 बकायेदारों की काटी बिजली
Mirzapur News - राजगढ़ में बिजली बिल के बकायेदारों के समाधान के लिए ओटीएस योजना के तहत कैंप लगाया गया। 15 बकायेदारों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 30 बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित किए गए। अवर अभियंता मनीष कुमार ने...
राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। बिजली बिल के बकायेदारों के बिलों के समाधान के लिए गुरुवार को क्षेत्र के नदिहार व पटेल नगर बाजार में ओटीएस योजना के तहत कैंप लगाया गया। इस दौरान 15 बकायेदारों ने ओटीएस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। साथ ही चेकिंग अभियान चलाकर 30 बकाया बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन विच्छेदन किया गया। अवर अभियंता मनीष कुमार ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि एक से 15 जनवरी तक ओटीएस का द्वितीय चरण चलेगा। बकाया बिलों के एकमुश्त जमा करने पर 80 प्रतिशत और किस्तों में जमा करने पर 65 प्रतिशत सरचार्ज में छूट का लाभ उठाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।