क्षेत्र पंचायत का 27 करोड़ 45 लाख का बजट पास
Mirzapur News - राजगढ़ में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का 27 करोड़ 45 लाख का बजट प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।...
राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार में शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में वित्तीय वर्ष-2025-26 का 27 करोड़ 45 लाख का बजट प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
सदन में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायतों में मनरेगा के तहत कराये जाने वाले विकास कार्य नाली, खड़ंजा, सीसी रोड, तारकोल पिचिंग आंगनबाड़ी सहित अन्य विकास कार्यों के लिए 27 करोड़ 45 लाख 251 रुपए का कार्य योजना अनुमोदन के लिए रखा। जिसे सदन में सर्वसम्मति से पास किया गया।
खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने सरकार की संचालित विकास योजनाओं के बारे में ग्राम प्रधान व बीडीसी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अभी 45 ग्राम पंचायतों से ही कार्य योजना प्राप्त हुई है। क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने शिक्षा विभाग व ग्राम प्रधानों में तालमेल न होने से मध्यान्ह भोजन सहित अन्य कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने बताया कि न्याय पंचायतवार प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों के संग मीटिंग कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
नदिहार के प्रधान रविशंकर ने तीन माह से आंगनबाड़ी का बाल पोषाहार के गांव में न वितरित करने की शिकायत की। सदन में शिक्षा विभाग, वन विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, आजीविका मिशन सहित अन्य विभाग के अधिकारी रहे। इस अवसर पर प्रधान इंश पटेल, गुलाब मौर्य, महेश प्रसाद, बृजेश यादव, एडीओ राकेश यादव, संतोष कुशवाहा, अभय सिंह, जेई आनंद सिंह, राजेश सिंह सहित ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
गोबर चोरी का मामला उठाया
गोल्हनपुर बीडीसी सदस्य जितेंद्र ने निराश्रित गौ आश्रय केंद्र से गोबर गायब होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि इस बाबत पूछे जाने पर जानकारी नहीं मिल रही है। जबकि गोबर से कंपोस्ट खाद बनाने व उससे मिलने वाले धन को खाते में जमा करने व गौशाला पशुओं पर खर्च करने का प्राविधान बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।