Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरRailways Adds 11 Extra Trains at Vindhyachal Station for Navratri Festival

नवरात्र मेले के दौरान विंध्याचल में रुकेगी 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें

विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर शारदीय नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव किया गया है। यह ठहराव 3 से 11 अक्टूबर तक रहेगा, साथ ही 17 अक्टूबर को भी अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 17 Sep 2024 07:51 PM
share Share

विंध्याचल। रेल प्रशासन ने शारदीय नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव किया है। इन ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर स्टापेज तीन अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक रहेगा। इसके अलावा 17 अक्टूबर को भी अतिरिक्त ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर स्टापेज रहेगा। रेल प्रशासन ने इन ट्रेनों का मेला के दौरान दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया है। इस दौरान यात्रियों को आरक्षित टिकट की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। विंध्याचल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि नवरात्र मेले के दौरान 12295/12296एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, 12801/1280 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस,12141/12142, लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12307/12308 हावड़ा -जोधपुर एक्सप्रेस, 12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार ट. एक्सप्रेस, 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 12335/12336 लोकमान्य तिलक ट.-भागलपुर एक्सप्रेस, 15646/15645 लोकमान्य तिलक ट.- गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15648/1564 लोकमान्य तिलक ट.-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15658/15657कामख्या-दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल और 12168/12167लोकमान्य तिलक ट.-बनारस एक्सप्रेस का ठहराव रहेगा। नवरात्र मेले के दौरान सभी अतिरिक्त ट्रेने अप एवं डाउन में रुकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें