Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsRailway Theft Suspect Arrested with Stolen Goods in Chunar

रेलवे का सामान चुराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे का सामान चुराने वाले अभियुक्त को चुनार पुलिस ने गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 13 Dec 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे का सामान चुराने वाले अभियुक्त को चुनार पुलिस ने गुरुवार को चचेरी मोड़ के पास धर दबोचा। अभियुक्त के पास से पिकअप में लदे स्लीपर व चार पुरानी पटरी का टूकड़ा बरामद हुआ। पुलिस चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

चुनार कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव व अभयराज पाल मय हमराही संग गुरुवार को गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिकअप में चोरी का सामान बेचने जा रहा है। पुलिस की टीम चचेरी मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी। तभी आ रही एक पिकअप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। चालक ने वाहन को रोका। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो छुपाकर बेचने के लिए जा रहे चोरी के 51 आयरन स्लीपर, 10-10 फीट व 6-6 फीट लंबी चार रेलवे की पुरानी पटरी का टुकड़ा बरामद हुआ। इसी बीच गिरफ्तारी से बचने के लिए पिकअप चालक भागने लगा। पुलिस ने भाग रहे चालक को धर दबोचा। भागने में चालक गिरकर चोटिल भी हो गया।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के कालिका धाम बाराडीह निवासी विकास उर्फ विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रेलवे लाइन के किनारे पुराने स्लीपर व पुरानी पटरियों की चोरी कर बेचने का काम करते हैं। बेचने के बाद मिली धनराशि को आपस में बांट लेते हैं। पुलिस ने पिकअप को सीज कर दिया है। पुलिस गिरोह के फरार अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें