सड़क मरम्मत कराने गए अभियंता से नोकझोंक, काम छोड़े लौटे
Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को कठवइयां गांव के सामने नाले
जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को कठवइयां गांव के सामने नाले में तब्दील जर्जर सड़क को दुरुस्त कराने पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अभियंता से आसपास के बाशिंदों की तीखी नोकझोक हुई। गुरुवार को कुशियरा फाल का निरीक्षण कर वापस लौट रही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गैपुरा-लालगंज मार्ग के प्रारंभिक छोर पर गहरे गड्ढों में जमा गंदा पानी देखकर अधीनस्थों को फटकार लगाई थी। उन्होंने तीन दिनों के अंदर सुधार करने का निर्देश दिया था।
जिलाधिकारी कहना था कि इसी मार्ग से महाकुंभ प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं की आवागमन होगा। शुक्रवार को पहुंचे पीडब्ल्यूडी के एई अजय वर्मा, जेई प्रवीण चौहान ने आसपास के बाशिंदों से बातचीत कर सर्वमान्य फार्मूला निकालने के लिए काफी देर तक माथापच्ची किया, लेकिन असफल रहे। एई ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गंदे पानी की निकासी कराई जाएगी। बजट की स्वीकृति मिल जाने के बाद स्टीमेट बनाकर पक्की नाली का निर्माण कराया जाएगा।
पूर्व जिपंस राजेश नारायण तिवारी एवं कुछ ग्रामीणों ने आम रास्ता तोड़कर नाली निर्माण का विरोध किया। उन्होंने भूमिगत पाइप लाइन के जरिये पानी निकासी का सुझाव दिया लेकिन अभियंताओं ने कहा कि आम रास्ता बाधित नहीं होगा नाली निर्माण करा दिया जाएगा। कई घरों का गंदा पानी सड़क पर बहाए जाने से न केवल आवागमन बाधित हो रहा है। साथ ही आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस दौरान प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश सिंह व ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।