Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsProtest Against Community Toilets Poor Condition in Bihar Village

सामुदायिक शौचालय पर बंद ताले के विरोध में प्रदर्शन

Mirzapur News - बिहसड़ा खुर्द गांव में ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालयों की खराब स्थिति और खुले में शौच मुक्त गांवों में गंदगी के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सामुदायिक शौचालयों में आवश्यक सामग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 16 Jan 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on

जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। लाखों की लागत से निर्मित क्षेत्र के सामुदायिक शौचालयों मे तालाबंदी एवं खुले में शौच मुक्त घोषित गांवों में व्याप्त गंदगी के विरोध में बुधवार को बिहसड़ा खुर्द गांव के ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि छानबे क्षेत्र के 95 गावों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। हालांकि निर्माण स्थल को लेकर विवाद के चलते ऊंचडीह तथा तिलई मौआर गावों में निर्माण नहीं कराया गया है। सामुदायिक शौचालय के सामने एकत्रित होकर सुबह ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया। सुघरा,निर्मला,शिवानी,जड़ावती,संतलाल,महेंद्र,पवन,राकेश,शुभम आदि ने बताया कि हैंडवाश,साबुन,फिनायल,तौलिया आदि सामान उपलब्ध नहीं कराया जाता। गंदगी व बदबू के कारण बस्तियों के लोग मुंह फेर रहे हैं। केयर टेकर अजोरा देवी ने बताया कि दो दिन पहले सेक्रेटरी ने साबुन,हैंडवाश खरीदने के लिए पैसा दिया है। वहीं एसबीएम ग्रामीण के एक ब्लाक क्वार्डिनेटयर ने बताया कि कहीं सेक्रेटरी तो कहीं प्रधान सामानों के लिए आहरित धनराशि हड़प ले रहे हैं। केयर टेकर के आपत्ति करने पर उसे बाहरी दरवाजा दिखाने की धौंस पट्टी देते हैं। काशी सरपती,हरगढ़,भिलौरा,बसन्त पट्टी,रन्नोपट्टी,निफरा,परवा सहित कई गावों में नियत समय पर ताला नहीं खुलने तथा गंदगी के कारण सामुदायिक शौचालय निस्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने पंचायत राज विभाग व एसबीएम ग्रामीण के अधिकारियों पर सामुदायिक शौचालयों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें