श्रीरामजन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों की समीक्षा
Mirzapur News - मिर्जापुर में एडीएम शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में श्रीरामजन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। तीन अप्रैल को मोटरसाइकिल यात्रा, चार अप्रैल को महिलाओं की स्कूटी यात्रा और 6 अप्रैल को...

मिर्जापुर। एडीएम शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर श्रीरामजन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। तीन अप्रैल को मोटरसाइकिल यात्रा, चार अप्रैल को महिलाओं की स्कूटी यात्रा और 6 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में शोभायात्रा के मार्गों की सफाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत तारों व पोलों की जांच और सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए गए। सभी संबंधित अधिकारियों को आज ही निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला समेत अन्य अधिकारी व संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।