Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPontoon Bridge Disruption Heavy Vehicles Cause Damage in Ganga River

पाटून पुल का प्लेट उखड़ने से आवागमन रही बाधित

Mirzapur News - जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र अंतर्गत मिश्रपुर-सीतामढ़ी घाट पर गंगा में बने पांटून पुल की पटरी

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 12 Jan 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on

जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र अंतर्गत मिश्रपुर-सीतामढ़ी घाट पर गंगा में बने पांटून पुल की पटरी उखड़ जाने से शनिवार की सुबह से ही आवागमन ठप रहा। दोपहर बाद मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया। इससे तटवर्ती मिश्रपुर, बसेवरा, नगंवासी आदि गावों के लोगों ने बताया कि प्रतिबंध के बाद भी पांटून पुल से भारी वाहनों की आवाजाही रुक नहीं रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिबंधित पेड़ों की कटान कर बीती रात भारी वाहनों से ढुलाई किए जाने के कारण लकड़ी की पटरी टूटकर उखड़ गई। तटवर्ती गावों के लोगों ने बताया कि गोगांव व कछुआ सेंचुरी क्षेत्र से अवैध खनन कर बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली भी पांटून पुल से फर्राटा भरते हैं। कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता बी सी राम ने बताया कि भारी वाहनों को रोकने के लिए संविदा कार्मियों की तैनाती की गई है। टूटी हुई पटरियों को बदलकर आवागमन चालू करा दिया जाएगा। बीते 31 दिसम्बर को यहाँ छोटे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था। किन्तु शनिवार को सुबह से ही आवागमन ठप होने से बाइक व अन्य वाहनों के चालक हलकान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें