पशु तस्करों का पीछा कर रही पुलिस को रौंदने का प्रयास, वाहन क्षतिग्रस्त
अहरौरा/इमिलियाचट्टी। हिन्दुस्तान संवाद सोनभद्र से वाराणसी की ओर भाग रहे पशु तस्करों का...
अहरौरा/इमिलियाचट्टी। हिन्दुस्तान संवाद
सोनभद्र से वाराणसी की ओर भाग रहे पशु तस्करों का पीछा कर रही अहरौरा पुलिस को रौंदने का प्रयास किया। पुलिस वाहन में टक्कर मारते हुए तस्कर पिकअप लेकर भाग निकले। पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। भाग रहे पशु तस्करों को अदलहाट पुलिस ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित गोठौरा गांव के पास से पकड़कर अहरौरा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। शनिवार की दोपहर में सोनभद्र से वाराणसी की ओर पिकअप में मवेशी लादकर तस्कर जा रहे थे। मुखबीर से सूचना अहरौरा पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर पिकअप में मवेशी लादकर जा रहे हैं। सूचना पर अहरौरा पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्कर वाहन की गति तेज कर भागने लगे। पुलिस ने पशु तस्करों का पीछा किया। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर घाटमपुर के पास जब पुलिस की वाहन ने पशु लदे वाहन से ओवरटेक कर आगे बढ़ना चाहा, तो पशु तस्करों ने पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस वाहन में टक्कर मारते हुए भाग निकले। पुलिस की वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर अदलहाट पुलिस ने गोठौरा गांव के पास बैरिकेटिंग कर भाग रहे तस्करों को पकड़ लिया। मवेशियों से लदी पिकअप, चालक व एक अन्य तस्कर को अहरौरा पुलिस को सौंप दिया। चर्चा हैकि अहरौरा पुलिस ने थाने लाने के बाद पहले समझौता का प्रयास किया। लेकिन समझौता न होने पर पुलिस ने पशु लदे वाहन, चालक व एक अन्य को हिरासत में ले लिया है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा बनी हुयी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।