ओवरलोड में सीज किए गए 17 ट्रकों के चालक वाहन समेत फरार
Mirzapur News - अदलहाट में एसडीएम, खनिज, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 39 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया। शुक्रवार की रात 17 चालक ट्रकों के साथ भाग गए। पुलिस ने छापेमारी करके कुछ ट्रकों को बरामद किया और 17 ट्रक...
अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। एसडीएम, खनिज, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात 39 ट्रकों को पड़कर अदलहाट बालू मंडी में सीज कर दिया था। बालू मंडी में सीज की गई ट्रकों में 17 वाहनों के चालक शुक्रवार की देर शाम ट्रक लेकर भाग गए। इसकी जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कप मच गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नक्सली ओपी सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सोनभद्र मार्ग पर छापेमारी कर कर ट्रकों को बरामद कर लिया। वही अन्य 13 ट्रकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने 17 ट्रक मालिकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया है।
संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात अभियान चलाकर ओवरलोड 39 ट्रकों को सीज कर बालू मंडी में खड़ा कर दिया था। पुलिस वाहनों की निगरानी कर रही थी।
इसी बीच शुक्रवार की रात 17 ट्रकों के चालक वाहन लेकर मंडी से भाग गए। रात 10:30 के करीब जब इसकी जानकारी पुलिस कर्मियों को हुई तो ट्रकों की तलाश में जुट गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर चार ट्रकों को सोनभद्र मार्ग से पकड़ लिया। वहीं अन्य 13 ट्रक अभी भी गायब है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि कुल 17 वाहनों के खिलाफ बिना अनुमति के गाड़ी को भगा ले जाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।