तीन ट्रक सीज, वाहन स्वामी समेत सात पर मुकदमा
Mirzapur News - अदलहाट पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने बिना परमिट के गिट्टी और भस्सी लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है। वाहन स्वामियों और अज्ञात चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि ये ट्रक चोरी से...
अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट के गोरही मोड़ के पास शुक्रवार की रात अदलहाट पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बिना परमिट के गिट्टी व स्टोन लदा दो ट्रक व भस्सी लदे एक ट्रक को सीज कर दिया है। पुलिस ने तीन वाहन स्वामी, तीन अज्ञात चालक समेत सात के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा मय हमराही उपनिरीक्षक अभय सिंह, हेड कांस्टेबल पंकज यादव व काशीनाथ यादव के साथ थाना क्षेत्र के गौरही मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान जिला खान अधिकारी जितेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए। संयुक्त टीम बनाकर ट्रकों से चोरी से गिट्टी स्टोन ले जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे। गौरही मोड़ पर अहरौरा से वाराणसी टेंगरा मोड़ की ओर जाने वाले 3 ट्रक खड़े मिले। ट्रकों में वाहन स्वामी व ड्राइवर की तलाश की गयी तो कोई नहीं मिला।
संयुक्त टीम ने वाहन स्वामी व चालक के बारे में आस-पास के दुकानदारों से पूछताछ की तो पता चला कि सभी वाहन खड़ा कर कहीं निकले हैं। काफी देर तक वाहन स्वामी व ड्राइवर की तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आस-पास के दुकानदारों की ओर से बताया कि 3 से 4 व्यक्ति थे। जो ट्रक के आगे पीछे चलकर लोकेशन देकर पास करा रहे थे। चालक चेकिंग के भय से उन्हीं के वाहन में बैठकर चले गए। ई-चालान ऐप के माध्यम से सभी ट्रक नम्बरों को चेक किया तो पता चला कि वाहन स्वामी मनीष कुमार चौधरी निवासी साहिद नाका रामनगर वाराणसी, प्रवीन कुमार सिंह निवासी नारायनपुर चौबेपुर वाराणसी व वाहन स्वामी विनोद कुमार सिंह निवासी चाँदनी चौक, सुगर मील बभनी बक्सर पाया गया। पुलिस ने ट्रकों को थाने ले आई।
ट्रकों में लदे गिट्टी व भस्सी का प्रपत्र नहीं मिलने पर वाहनों के चालक व वाहन स्वामी की ओर से बिना किसी वैध प्रपत्र अज्ञात क्रशर मालिकों के क्रशर प्लान्ट से चोरी से गिट्टी व चोरी से भस्सी का अवैध परिवहन करने से सरकारी राजस्व की भारी क्षति हो रही थी। पुलिस वाहन स्वामी समेत सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।