लापता बालक को पुलिस ने बरामद कर भेजा बाल कल्याण न्यायालय
Mirzapur News - ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के चंद्रगढ गांव से पुलिस ने एक आठ वर्षीय बालक को लहुरियादह गांव स्थित बरम बाबा मंदिर के पास से बरामद किया। बालक के बाबा ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह...
ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के चंद्रगढ गांव से रविवार को आठ वर्षीय बालक को पुलिस ने खोजते हुए सोमवार सुबह लहुरियादह गांव स्थित बरम बाबा मंदिर के पास से बरामद किया। उसे बाल कल्याण न्यायालय भेज दिया।
इस संबंध में किशोर के बाबा श्रीचंद्र पाल ने रविवार रात थाने में तहरीर देकर नाती के घर से गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया था। दी गई तहरीर में उन्होंने बताया था कि उनका आठ वर्षीय नाती मानस पाल पुत्र सुरेश पाल रविवार सुबह बिना कुछ बताए घर से कहीं चला गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस लापता बालक की खोजबीन में जुट गई थी।
सोमवार को सुबह सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक त्रिलोचन प्रताप सिंह व अखिलेश यादव ने लहुरियादह बरम बाबा मंदिर के पास एक चाय की दुकान के सामने से उसे बरामद कर लिया। पुलिस के पूछने पर उसने बताया की वह मध्यप्रदेश के हनुमना थाना क्षेत्र के चरैया गांव स्थित अपने नानी के घर जाने के लिए घर से निकला था। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने बताया कि बालक को बरामद कर स्वजनों को सूचना देते हुए बाल कल्याण न्यायालय भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।