युवती से छेड़खानी करने वाले मनचलों पर केस
Mirzapur News - जिगना के एक गाँव में होली के दिन अरहर के खेत में एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। मनचलों ने युवती को जबरन खींच लिया और छेड़खानी करने लगे। युवती के शोर मचाने पर उसके भाई और पिता मौके पर...

जिगना। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में होली पर दोपहर एक बजे अरहर के खेत में युवती से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने दो युवक सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बस्ती से कुछ दूर सीवान के रास्ते युवती कहीं जा रही थी। उसी दौरान मनचलों ने उसे अरहर के खेत में जबरन खींचकर छेड़खानी करने लगे। युवती के शोर मचाने पर उसका भाई व पिता मौके पर पहुँच गए। विरोध करने पर मनचले मारपीट पर उतारु हो गए। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने जिगना थाना क्षेत्र के जिगना बीच कोट गांव निवासी अभिषेक सिंह, महेश सिंह समेत अन्य के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।