दो पिकअप में लदे 16 मवेशी बरामद, तस्कर फरार
Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने चचेरी मोड़ के पास से रविवार को दो
चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने चचेरी मोड़ के पास से रविवार को दो पिकअप में लदे 16 मवेशी बरामद किया। जबकि मौका पाकर चालक व तस्कर भाग निकले। पुलिस ने फरार तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बरामद मवेशी को गोशाला में सुपुर्द कर दिया है।
सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक चुनार रवींद्र भूषण मौर्य मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि चचेरी मोड़ ओवरब्रिज के पास दो पिकअप में मवेशी लदे हैं। जो तस्करी के लिए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख चालक व पशु तस्कर मौका पाकर भाग निकले। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें मवेशी लदे थे। दोनों वाहन कोतवाली ले आई। दोनों वाहन से कुल 16 मवेशी बरामद हुए। पुलिस ने फरार तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद मवेशी को फिरोजपुर गोशाला में सुपुर्द कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।