शराब के अड्डों पर पुलिस की छापेमारी, 10 अभियुक्त गिरफ्तार
Mirzapur News - मिर्जापुर। निज संवाददाता जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब के अड्डों पर...
मिर्जापुर। निज संवाददाता
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब के अड्डों पर बुधवार पुलिस ने छापेमारी कर दस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अड्डे से 140 लीटर शराब बरामद किया। जबकि तीन कुंतल लहन, धधकती भट्ठियों व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया। पुलिस की छापेमारी से अवैध रुप से शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया। प्रभारी एसपी सुभाषचंद्र शाक्य के निर्देश पर बुधवार को जिले भर में शराब बनाने वालों के विरुद्ध 24 घंटे का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 53 स्थानों पर छापेमारी की गई। विंध्याचल के पटेंगरा नाला रेलवे पुलिया के पास से दस लीटर शराब संग अभियुक्त पटेंगरा नाला निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दादर कला से बीस लीटर शराब संग अभियुक्त महुवरिया खुर्द निवासी सूरज कुमार को पकड़ लिया। देहात कोतवाली पुलिस ने हनुमान पड़रा में छापेमारी कर छापेमारी कर तीन कुंतल लहन, शराब की भट्ठी नष्ट किया। पुलिस की भनक लगते ही शराब बनाने वाले फरार हो गए थे। पड़री पुलिस ने माधवपुर गांव के पास से अभियुक्त नैली गांव निवासी महेन्द्र को शराब संग पकड़ लिया। लालगंज पुलिस ने खजुरी कालोनी के पास से शराब के धंधे में शामिल दो महिला अभियुक्त के साथ गिरफ्तार कर लिया। शराब के अड्डे से 25 लीटर शराब व लहन नष्ट किया। इसी प्रकार हलिया से दो, अदलहाट एक, जमालपुर एक, मड़िहान से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।