वृद्ध की मौत मामले में पांच पर केस
Mirzapur News - मिर्जापुर के भटेवरा गांव में 65 वर्षीय प्रह्लाद की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। प्रह्लाद की मौत मारपीट के बाद अस्पताल में हुई। पुलिस मामले...
मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के भटेवरा गांव में वृद्ध की मौत मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भटेवरा गांव निवासी महेंद्र ने बताया कि पिता 65 वर्षीय प्रह्लाद शौच के लिए गए थे। उसी दौरान मारपीट कर जख्मी कर दिया और घर के दरवाजे पर छोड़ भागे। अस्पताल में प्रह्लाद की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संदर्भ में सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि मामले में मृतक वृद्ध के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।