Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice File Case Against Seven Accused of Assaulting Team During Illegal Encroachment Removal in Vindhyachal

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला करने वाले सात पर केस

Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के दूधनाथ तिराहे के पास अवैध अतिक्रमण हटवाने

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 25 Dec 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के दूधनाथ तिराहे के पास अवैध अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम पर हमला व अभद्रता करने वाले सात आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

विंध्याचल कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर रखा था। सड़क की भूमि के आस-पास अस्थाई रुप से नाद, ठेला व मवेशी बांध कर कब्जा किया गया था। अवैध कब्जा हटाने के लिए विभाग की ओर नोटिस दी गई, इसके बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया। जिला व पुलिस प्रशासन की टीम अवैध कब्जा हटवाने 23 दिसंबर को पहुंची तो कब्जाधारकों ने टीम ने अभ्रदता की। समझाने के बावजूद नहीं माने और कब्जा न हटाने की जिद पर अड़ गए।

सहायक अभियंता बालकृष्ण पांडेय ने तहरीर देकर बताया कि कब्जा हटवाने गई टीम पर ईंट पत्थर लेकर धावा बोल दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए जेसीबी के सामने लेट गए। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किए। सहायक अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी संतनगर थाना क्षेत्र के लेढुकी गांव निवासी विजय निषाद, आशा देवी, साधना, राधा, संदीप, विंध्याचल के कंतित निवासी राजेश व चार अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें