टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट व फायरिंग में सात पर केस
Mirzapur News - अदलहाट में फत्तेपुर टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट और हवाई फायरिंग की घटना में पुलिस ने सात नामजद और अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। वाहन सवारों...
अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के फत्तेपुर टोल प्लाजा पर मंगलवार की रात टोल कर्मियों से मारपीट व पांच राउंड हवाई फायरिंग मामले में पुलिस ने सात नामजद समेत अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड फत्तेपुर के उप महाप्रबंधक रमजान अब्दुल्ला पटेल ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की रात स्कार्पियो, फाच्र्यूनर दो वाहन टोल न. एक व दो पर आए। दोनों वाहनों में आठ से नौ की संख्या में लोग सवार थे। वाहन से उतरकर कर्मचारियों को गाली गलौज देते हुए बैरियर हटाने का प्रयास करने लगे। जिस पर टोलकर्मी व सुरक्षा कर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वाहन सवार लोग सुरक्षा कर्मी व कर्मचारियों से मारपीट की। मारपीट के दौरान जान से मारने की नीयत से पिस्टल व रायफल से चार से पांच राउंड फायरिंग किए। वाहन सवार सोनभद्र के चोपन थाना के प्रीत नगर सेधूवारी के अरुण सिंह, सोनभद्र जनपद के रावर्ट्सगंज निवासी रंजीत केशरी, लकी, मिर्जापुर के गड़बड़ा निवासी आकाश, पड़री थाना क्षेत्र के नुनौटी गांव निवासी धीरू, नवीन सिंह, राजन सिंह व मिर्जापुर दो अन्य अज्ञात लोगों ने टोलवेज के गार्ड कमलेश कुमार यादव, टोल कलेक्टर अभिषेक यादव एवं शिफ्ट इंचार्ज राहुल सिंह के साथ मारपीट की। सुरक्षाकर्मी को धमकाने के साथ ही उसे वाहन में बैठाने का प्रयास किया गया। मौजूद कर्मचारियों को पिस्टल लहराते हुए घटना स्थल से भाग निकले। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि मारपीट मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।