Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरPolice Capture 25 000 Reward Criminal in Mirzapur Shootout

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

कटरा कोतवाली पुलिस ने 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश विकास हेला को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। गोली लगने से वह जख्मी हो गया और उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त पर चोरी और लूट के आरोप हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 17 Sep 2024 07:33 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली पुलिस ने 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को मंगलवार की शाम मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी। जख्मी बदमाश को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि 16 सितबंर की दोपहर एक बजे संगमोहाल मुसद्दी धर्मशाला के पास बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति ने एक स्कूटी सवार महिला का चेन छीनने का प्रयास किया था। घटना में स्कूटी सवार महिला गिरकर जख्मी हो गई थी। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस महिला का चेन छीनने का प्रयास करने वाले अभियुक्त की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने घटनास्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अभियुक्त की पहचान हुई। पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी। अभियुक्त पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था। कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह मय हमराही संग बसहीं के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान 25 हजार रुपए का ईनामी बदमाश कटरा कोतवाली क्षेत्र के भैसहिया टोला मोहल्ला निवासी विकास हेला पुलिस को देख सड़क किनारे सुनसान रास्ते से भागने लगा। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तो उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग में अभियुक्त विकास के पैर में गोली लगी और वहीं जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने जख्मी बदमाश को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। अभियुक्त के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा व घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद किया। एएसपी सिटी नितेश ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विकास हेला पूर्व में चोरी व लूट की घटनाओं में जेल जा चुका है। लगभग ढ़ाई माह पहले जमानत पर जेल से छूटा था। 16 सितंबर को चोरी की मोटरसाइकिल से एक स्कूटी सवार महिला से छीनैती का प्रयास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें