प्रतिष्ठानों में बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे व सायरन लगवाएं
Mirzapur News - मिर्जापुर में थाना प्रभारी रणविजय सिंह की अगुवाई में स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक हुई। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा देते हुए दिशा-निर्देश दिए। व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा उपायों...
मिर्जापुर, संवाददाता । आदर्श नगर पंचायत स्थित थाना परिसर में थाना प्रभारी रणविजय सिंह के नेतृत्व में स्वर्ण व्यवसायियों की बुधवार को एक बैठक हुई। पुलिस ने व्यवसायियों को उनकी सुरक्षा का भरोसा देते हुए सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए। थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहाकि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। भविष्य में भी रहेगी, लेकिन व्यापारी भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। दुकान की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं, अपनी दुकान के अंदर व बाहर बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवां। जिससे किसी प्रकार की घटना होने पर उस व्यक्ति की पहचान हो सके और बाहर वाले कैमरे सामने या सड़क की ओर होने चाहिए। कैमरा झुका न हो। साथ ही दुकान के दरवाजे पर चोरी से बचने के लिए सायरन लगाएं। जिससे ऐसी घटनाओं से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि यदि आपके दुकान के किसी ओर बगल में कोई मकान नहीं बना है तो उस ओर कैमरा जरुर लगवाएं। किसी प्रकार की कोई घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। जिससे समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सकें। इस दौरान अखिल भारतीय वैश्य समाज नगर अध्यक्ष अजय सेठ, अनन्त लाल सेठ, संतोष विश्वकर्मा, राजन वर्मा, बबलू सेठ, श्याम सोनी, राकेश सेठ, अंजनी मोदनवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।