Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice Arrest Two Drug Traffickers with 115 Kg of Ganja Worth 55 Lakhs in Mirzapur

55 लाख के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। अदलहाट पुलिस ने रविवार की रात कौड़िया कला गांव के पास से

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 7 Jan 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। अदलहाट पुलिस ने रविवार की रात कौड़िया कला गांव के पास से 55 लाख के गांजा संग दो तस्करों को धर दबोचा। अभियुक्तों के पास से 115 किग्रा गांजा बरामद हुआ। तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर बिहार जा रहे थे।

सोमवार को एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। एएसपी आपरेशन ने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सीओ चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में अदलहाट पुलिस की टीम रविवार की रात गश्त पर निकली थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मैजिक में गांजा लेकर जा रहे हैं।

सूचना पर पुलिस अदलहाट के कौड़िया कला आरके रोड लाइन्स के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी। तभी एक मैजिक आती दिखाई पड़ी। पुलिस ने मैजिक को रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर मैजिक सवार दोनों तस्करों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर मैजिक से 115 किग्रा गांजा बरामद हुआ। जिसकी कुल कीमत लगभग 55 लाख रुपए है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर बिहार के भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के शांतिनगर मौलाबाद निवासी सोनू कुमार यादव व प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के निरिया धरवार निवासी मनीष प्रजापति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। बरामद मैजिक को सीज कर दिया है।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उड़ीसा से मैजिक में पीछे केबिन बनाकर उसमें छुपाकर गांजा औरंगाबाद बिहार लेकर जा रहे थे। यहां मांग के अनुसार सप्लाई करते हैं। बिक्री से मिली धनराशि को आपस में बांट लेते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें