Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice Arrest Three Accused of Assault and Firing at Toll Plaza in Adalhat

टोलकर्मियों से मारपीट और फायरिंग में तीन गिरफ्तार

Mirzapur News - अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। अदलहाट पुलिस ने फत्तेपुर स्थित टोल प्लाजा के टोल कर्मियों से

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 29 Nov 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। अदलहाट पुलिस ने फत्तेपुर स्थित टोल प्लाजा के टोल कर्मियों से मारपीट व फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से लाइसेंसी रायफल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ जबकि अन्य आरोपी अभी तक फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड फत्तेपुर के उप महाप्रबंधक रमजान अब्दुल्ला पटेल ने तहरीर दी कि मंगलवार की रात स्कार्पियो, फार्चुनर दो वाहन टोल नंबर एक व दो पर आए। वाहन से उतरकर कर्मचारियों को गाली गलौज देते हुए बैरियर हटाने का प्रयास करने किया। जिस पर टोलकर्मी व सुरक्षा कर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वाहन सवार सुरक्षाकर्मी व कर्मचारियों से मारपीट की। मारपीट के दौरान जान से मारने की नीयत से पिस्टल व रायफल से चार से पांच राउंड फायरिंग किए। घटना के बाद सभी भाग निकले।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने वाहन सवार सोनभद्र के चोपन थाना के प्रीत नगर सेधूवारी के अरुण सिंह, सोनभद्र जनपद के रावर्ट्सगंज निवासी रंजीत केशरी, लकी, मिर्जापुर के गड़बड़ा निवासी आकाश, पड़री थाना क्षेत्र के नुनौटी गांव निवासी धीरू, नवीन सिंह, राजन सिंह व मिर्जापुर दो अन्य अज्ञात पर हत्या के प्रयास, गाली गलौज व धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

सीओ चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कौड़ियां कला से अभियुक्त ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के पटेहरा निवासी अरूण सिंह, सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी राकेश सिंह व प्रयागराज जिले के मऊआइया थाना क्षेत्र के उमरिया सारी निवासी रामशिरोमणी शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से एक लाइसेंसी रायफल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। जिससे हवाई फायरिंग किए थे। सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें