कंटेनर में लदे 31 मवेशी बरामद, तस्कर गिरफ्तार
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता लालगंज पुलिस ने नैड़ी कठारी गांव के पास गुरुवार को कंटेनर में

मिर्जापुर, संवाददाता लालगंज पुलिस ने नैड़ी कठारी गांव के पास गुरुवार को कंटेनर में मवेशी लादकर जा रहे तस्कर को धर दबोचा जबकि कंटेनर मालिक मौका पाकर भाग निकला। कंटेनर से कुल 31 मवेशी बरामद हुए। पुलिस ने बरामद मवेशी को गोशाला में सुपुर्द कर दिया। पकड़ा गया तस्कर कौशांबी जिले का निवासी है। मध्य प्रदेश से बिहार लेकर जा रहा था।
लालगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह मय हमराही उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्र, मुख्य आरक्षी इस्लाम खां व मनीष कुमार के साथ गुरुवार को गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कंटेनर में मवेशी लादकर बिहार जाने की फिराक में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अतरैला-नैड़ी कठारी मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी। तभी एक कंटेनर आती दिखाई पड़ी। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया, तोचालक ने कंटेनर को कुछ दूर पहले ही रोक दिया और सवार दोनों भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चालक को धर दबोचा जबकि कंटेनर मालिक मौके से भाग निकला।
पुलिस ने कंटेनर से कुल 31 मवेशी बरामद किए। पकड़े गए तस्कर कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं फरार दूसरे तस्कर की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बरामद मवेशी को गांव स्थित गोशाला में सुपुर्द कर दिया है। लालगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर मध्य प्रदेश से मवेशी को कंटेनर में लादकर बिहार जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।