39 वारंटी धराए
Mirzapur News - मिर्जापुर जिले में सोमवार को पुलिस ने 39 वारंटी को गिरफ्तार किया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के तहत विंध्याचल, देहात कोतवाली, और अहरौरा सहित कई स्थानों से वारंटियों को पकड़ा गया।
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 14 Jan 2025 12:45 AM
मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने सोमवार को 39 वारंटी को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार विंध्याचल एक, देहात कोतवाली चार, पड़री तीन, चील्ह दो, कछवां एक, जमालपुर एक, अदलहाट एक, चुनार दो, लालगंज तीन, संतनगर दो, हलिया एक, जिगना तीन, ड्रमंडगंज दो, राजगढ़ एक, मड़िहान दो, अहरौरा नौ, कटरा कोतवाली एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।