Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरPM Modi s Housing Program 1106 Beneficiaries Celebrate Home Entry in Mirzapur

प्रधान मंत्री आवास के 1106 लाभार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र

मिर्जापुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत भुवनेश्वर में में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्र

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 17 Sep 2024 07:48 PM
share Share

मिर्जापुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत भुवनेश्वर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के कार्यक्रम का कलक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण देखा गया। इस दौरान जिले के नगर निकायों में प्रधानमंत्री आवास के 1106 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया। नगर विधायक एवं डीएम ने लाभार्थियों में प्रतीक स्वरूप मकान की चाबी सौंपा। कलक्ट्रेट में आयोजित समारोह में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, डीएम प्रियंका निरंजन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मिर्जापुर श्याम सुन्दर केसरी ने जिले के प्रधानमंत्री आवास शहरी के अन्तर्गत पूर्ण आवासों के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम के तहत विधायक व जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नगर निकायों में विगत छः माह में पूर्ण 1106 आवास के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किया। पूर्ण आवासों के लाभार्थियों में नगर पालिका परिषद मिर्जापुर में 625, नगर पालिका परिषद चुनार में 195, नगर पालिका परिषद अहरौरा में 215 तथा नगर पंचायत कछंवा में 71 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी नगर निकायों में आयोजित कार्यक्रम के तहत चुनार में विधायक अनुराग सिंह, नगर पालिका परिषद अहरौरा में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ओम प्रकाश केसरी तथा नगर पंचायत कछंवा में अध्यक्ष नगर पंचायत मिताली जायसवाल ने अपने-अपने नगर निकायों के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज के अलावा नगर पालिका मिर्जापुर के विभिन्न वार्डो के सभासद उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें