आंधी के बाद पानी से मौसम खुशगवार

आंधी से शुक्लहा के पास बोलेरो के ऊपर गिरा पेड़

हिन्दुस्तान टीम मिर्जापुरMon, 18 June 2018 12:05 AM
share Share

विवार शाम आंधी के बाद पानी बरसने से मौसम खुशगवार हो गया। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। दीगर है कि आंधी के कारण जिले में कई स्थानों पर बिजली पोल और पेड़ गिर गए। शुक्लहा तालाब के पास सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पर नीम का पेड़ गिर गया। इससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। संयोग था कि उसमें कोई नहीं बैठा था। पिछले कई दिन से आसमान में बादल उमड़-घुमड़ तो रहे थे लेकिन बारिश न होने से लोग भीषण गर्मी से बेहाल थे। दिन-रात पसीने से तर-ब-तर लोगों का मन किसी काम में नहीं लग रहा था। रविवार शाम आंधी के बाद बरसे पानी ने सबकुछ बदलकर रख दिया। मौसम तो खुशनुमा हुआ ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान तैर गयी। लगभग 15 मिनट तक बारिश हुई। यह जरूर है कि इतनी बरसात को पर्याप्त नहीं कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पानी बरसने के बाद भी कमरे की उमस खत्म नहीं हुई। इधर, आंधी के कारण शुक्लहा के पास आवास विकास कालोनी निवासी सोनी गुप्त की बोलेरो पर नीम का पेड़ गिर पड़ा। इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। संयोग था कि उसमें कोई सवार नहीं था। बरकछा गांव में भी आंधी से कई पेड़ गिर गये। बथुआ पालीटेक्निक कालेज, पड़री समेत कई अन्य स्थानों पर पेड़ और बिजली पोल गिर पड़े। महुवरियां मोहल्ले में बिजली पोल गिर सड़क किनारे गिरा। इससे लोग घायल होते-होते बचे। पड़री और बरकछा में पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। लोगों गिरे पेड़ की डाल को छांटकर ट्रैफिक चालू हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें