सामान्य ज्ञान में पीयूष शुक्ल अव्वल
Mirzapur News - स्वयंसेवी संस्था की ओर से चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज गौरा में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रसौली ग्राम के पीयूष शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिजेता प्रतियोगियों को 14 जनवरी समारोहपूर्वक...
स्वयंसेवी संस्था की ओर से चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज गौरा में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रसौली ग्राम के पीयूष शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिजेता प्रतियोगियों को 14 जनवरी समारोहपूर्वक सम्मानित किया जाएगा। इंटरमीडिएट संवर्ग मे नएपुर के विपिन कुमार व चकिया के अमन शर्मा क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में कोलेपुर के कुनाल सिंह अव्वल रहे। काशी सरपती ग्राम के सरस मिश्रा व आयुष सिंह क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में डेढ़ सौ से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया। समिति के अध्यक्ष मनीष उर्फ सोनू सिंह ने बताया कि छानबे विधायक राहुल प्रकाश मेधावी सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। चितौली ग्राम स्थित स्वयं सेवी संस्था की ओर से भोला कैलाशी इंटर कालेज मे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। इसमे 75 बच्चे सम्मिलित हुए। प्रधानाचार्य हर्ष निवास मिश्रा ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कर प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।