Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPassenger Injured After Falling from North East Express at Chunar Station

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से गिरकर बिहार का यात्री जख्मी

Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गुरुवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 3 May 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से गिरकर बिहार का यात्री जख्मी

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गुरुवार की रात नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर यात्री जख्मी हो गया जबकि जख्मी यात्री की पत्नी ट्रेन से पीडीडीयू जंक्शन पहुंच गई। प्राथमिक उपचार के बाद यात्री को दूसरे ट्रेन से पीडीडीयू जंक्शन पर भेजा गया। बिहार के पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के निखरेल गांव निवासी 40 वर्षीय धनंजय कुमार शर्मा अपनी पत्नी पूनम के साथ नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से आनंद विहार से कटिहार जा रहे थे। दंपती जनरल बोगी में सवार थे। गुरुवार की रात ट्रेन जैसे ही चुनार स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन की गति धीमी हो गई।

उसी दौरान गेट पर खड़े धनंजय चलती ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर दो पर गिरकर मामूली रुप से चोटिल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मो. सालिक ने जख्मी यात्री को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरपीएफ प्रभारी ने नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अनुवेश कुमार को सूचना देकर जख्मी यात्री की पत्नी को पीडीडीयू जंक्शन पर सुरक्षित उतरवाया। प्राथमिक उपचार के बाद धनंजय को चुनार से कानपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन से पीडीडीयू जंक्शन के लिए रवाना किया गया। पीडीडीयू जंक्शन से दंपती अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें