ऑटो से गिरकर यात्री जख्मी
Mirzapur News - पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के खनवर मझारी पुलिया के पास रविवार को ऑटो से गिरकर एक यात्री जख्मी हो गया। पुष्पा देवी ने बताया कि वह अपने पति के साथ मायके जा रही थीं, तभी ऑटो में अधिक सवारी होने से पति...

पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के खनवर मझारी पुलिया के पास रविवार को ऑटो से गिरकर यात्री जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला के गंगासायर निवासी पुष्पा देवी ने बताया कि अपने पति 43 वर्षीय अजय गोंड के साथ मायके संतनगर थाना क्षेत्र के ककरद गांव में पिता अमरनाथ गोंड को देखने जा रहे थे। दुबार बाजार से ऑटो में बैठकर दीपनगर के लिए निकले। रास्ते में ऑटो में अधिक सवारी होने से अजय अचानक नीचे गिर गए। ऑटो पति के पैर को कुचलते हुए आगे निकल गई। ऑटो चालक घायल पति को दीपनगर स्थित एक निजी अस्पताल में छोड़कर भाग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।