Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPassenger Dies Suddenly After Disembarking from Magadh Express at Vindhyachal Station

मगध एक्सप्रेस से उतरे यात्री की गिरकर मौत

Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मगध एक्सप्रेस से

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 18 Nov 2024 01:01 AM
share Share
Follow Us on

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मगध एक्सप्रेस से उतरा एक यात्री अचानक गश खाकर जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई। मृतक दिल्ली से अपने घर आ रहा था।

विंध्याचल कोतवाल सीपी पांडेय ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग आठ बजे प्लेटफार्म नंबर दो मगध एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हुआ। एक युवक ट्रेन से उतरकर पश्चिम दिशा में पटरी पार करते ही अचानक गश खाकर जमीन पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जिगना थाना क्षेत्र के नरोईया बाजार के 35 वर्षीय कन्हैया लाल बिंद पुत्र विजय बहादुर बिंद के रुप में हुई। वह दिल्ली से मिर्जापुर आने के लिए जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था। विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव होते ही वह नीचे उतरा और अचानक गिरकर उसकी मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें