पीटीए की बैठक में आए सुझाव
चुनार के विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अभिभावक-प्राध्यापक बैठक आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. राम निहोर ने अभिभावकों की भूमिका पर जोर दिया। अभिभावकों ने बच्चों की गतिविधियों और शिक्षण...
चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार में शनिवार को अभिभावक-प्राध्यापक बैठक हुई। प्राचार्य डॉ. राम निहोर नें इस अवसर पर कहा कि अभिभावक और प्राध्यापक मिलकर शिक्षण एवं शोध की प्रक्रिया को उच्च स्थान तक ले जा सकते हैं। उसमें अभिभावक की भूमिका प्रासंगिक है।
सुभाष कुमार सिंह, श्री दिनेश सिंह पटेल, अरब पति दुबे, इमरान अंसारी आदि अभिभावकों नें अपने बच्चों की गतिविधियों, महाविद्यालय के शिक्षण पद्धति के सम्बन्ध में सुझाव दिए। डॉ सूबेदार यादव, आईक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर माधवी शुक्ला नें अभिवावकों के साथ संवाद किया। संचालन डॉ. चन्दन साहू, स्वागत डॉ. शेफालिका राय, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सत्येंद्र कुमार नें किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।